67 आरोपी गिरफ्तार, शराब और अपराध पर चला पुलिस का डंडा
छपरा:जिले में रविवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इसमें 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर की गई। मकसद था शराब कारोबार पर रोक लगाना और अपराधियों को पकड़ना।

गिरफ्तार आरोपियों में 10 शराब कारोबार से जुड़े हैं। 32 ने शराब पी रखी थी। 3 वारंटी हैं। हत्या की कोशिश में 8, अपहरण में 1, एससी-एसटी एक्ट में 2, चोरी में 5, एनडीपीएस एक्ट में 1, झपटमारी में 3 और अन्य मामलों में 2 आरोपी पकड़े गए।

अभियान के दौरान 112 वाहनों से 2 लाख 49 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने 564 लीटर देशी शराब और 182.50 लीटर विदेशी शराब जब्त की। एक चूल्हा, एक सिलेंडर, एक साइकिल, एक स्कूटी, एक ट्रैक्टर, एक हाइवा ट्रक, 36 पाइप, 6 मोबाइल, 400 ग्राम गांजा, 2 नल, 17 बंडल ताश, एक चाकू, एक मोटरसाइकिल और एक अपहृता भी बरामद की गई।
पुलिस का यह अभियान अपराध और शराब के खिलाफ सख्ती का संकेत है।

