Homeक्राईमदेशबिहार

ओवरब्रिज पर पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई

एकमा:आमदाढ़ी ओवरब्रिज पर पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख रुपये की छिनतई हुई। घटना सोमवार 22 जुलाई की है। पीड़ित ने एकमा थाना में सूचना दी कि वह मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी दो अज्ञात बाइक सवारों ने पीछे से टक्कर मारी। उसे गिराकर बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में 7 लाख रुपये थे।

सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा और एकमा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। जांच में मामला पहली नजर में संदिग्ध लग रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच तेज करने और जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। एकमा थाना पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।