Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

8 हाई रिस्क गर्भवती मिलीं, 86 की हुई जांच

सिवान:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को रेफरल अस्पताल सिसवन में 86 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। इनमें से 8 महिलाओं को उच्च जोखिम वाली श्रेणी में पाया गया। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपाली रस्तोगी ने बताया कि एएनसी जांच का मुख्य उद्देश्य मां और गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की निगरानी करना है। इससे मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।

डॉ. रस्तोगी ने बताया कि एएनसी जांच में वजन, रक्तचाप, रक्तहीनता, मधुमेह और एचआईवी जैसी जांच की जाती है। इससे गर्भस्थ शिशु की स्थिति और विकास का सही आकलन होता है। चार नियमित जांचों के बाद जरूरत के अनुसार गर्भवती को चिकित्सकीय सहायता दी जाती है। इससे मां और बच्चा दोनों सुरक्षित रहते हैं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस एम समउदीन आजाद ने बताया कि गर्भधारण से लेकर प्रसव तक की जांच महिला रोग विशेषज्ञ और प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा की जाती है। उच्च जोखिम वाली महिलाओं की विशेष जांच होती है। स्थानीय परामर्शी संजीव कुमार उनका फॉलोअप करते हैं। इससे प्रसव के समय किसी तरह की परेशानी नहीं होती।

प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सह प्रभारी बीएचएम जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि स्थानीय अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जांच के बाद दवाएं भी मिलती हैं। आशा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर महिलाओं को जांच के लिए प्रेरित करती हैं। भव्या पोर्टल के माध्यम से एएनएम निभा कुमारी और पूजा कुमारी ने रक्तचाप, मधुमेह, वजन, लंबाई, बुखार और ऑक्सीजन स्तर की जांच की। सीएचओ पूनम सिंह, संजय राय, राम प्रकाश, जीएनएम रंजना गुप्ता और एएनएम पूजा कुमारी ने एनसीडी स्क्रीनिंग कर हाई रिस्क महिलाओं की पहचान की।

इस दौरान सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रबंधक संजय कुमार और गांधी फैलो रिजिया खातून मौजूद रहीं।

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हर महीने की 9 और 21 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एएनसी जांच की जाती है। इससे रक्त की कमी, उच्च रक्तचाप, भ्रूण में विकृति या संक्रमण जैसी जटिलताओं की समय पर पहचान होती है। अल्ट्रासाउंड और रक्त जांच से भ्रूण की स्थिति पर नजर रखी जाती है। ये जांचें मां और बच्चे की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं।