Home

मुआवजे की राशि के लिए बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के बिठुना पंचायत के वार्ड संख्या पांच व आठ के दो दर्जन से अधिक बाढ़ पीड़ितों ने गुरुवार को मुआवजा नहीं मिलने से नाराज होकर कर प्रखंड कार्यालय के पास प्रदर्शन किया।

पीड़ितों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि करीब डेढ़ माह पूर्व वार्ड, सरपंच व मुखिया के द्वारा अनुशंसित की गई 402 पीड़ित परिवार की सूची सीओ को सौंपी गई थी, जिसमें से अभी तक मात्र 257 लोगों को हीं मुआवजा की राशि मिला है। अभी तक 145 पीड़ित राशि से वंचित रह गए हैं, जिन्हें मुआवजा नहीं मिला है। पीड़ितों ने कहा कि बाढ़ में हमलोगों का सबकुछ बर्बाद हो गया है और हमलोगों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। मुखिया राजीव कुमार उर्फ संजय सिंह ने बताया कि प्रभावितों की सूची पहले हीं सीओ को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने वंचित लाभुकों को यथाशीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की। प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने वालों में अजित सिंह, सूरज कुमार मांझी, दिनेश मांझी, अजय सिंह, राजू चौरसिया, संदीप चौरसिया, गुड्डू सिंह, अनिल मांझी, महावीर सिंह, कवल बैठा, बिपिन बाबा, राजू रजक अमल बैठा शामिल थे।इस संबंध में सीओ युगेश दास ने कहा कि जांच कर बाढ़ प्रभावितों की सूची पटना को भेजी गई है, जहां से लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा रही है।