828 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर पकड़े गए
आरा:बिहार मद्यनिषेध इकाई की विशेष टीम को सूचना मिली थी कि शराब माफिया बाहरी राज्यों से अवैध रूप से विदेशी शराब ला रहे हैं। इस सूचना पर 21 जून 2025 को गजराजगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। टीम ने एक चार चक्का पिकअप वाहन को पकड़ा।

पुलिस ने पिकअप वाहन से 828 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। शराब जब्त कर थाने लाई गई। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गजराजगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस जांच में जुटी है।