Homeक्राईमदेशबिहार

सुशासन बाबू के सरकार में बंचित समाज की बिटिया असुरक्षित

बैशाली में बंचित समाज की लड़की के अपहरण के एक सप्ताह बाद पानी में डूबी मिला शव

बिहार(वैशाली)जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जिले के तिसिऔत थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव में एक बंचित समाज की लड़की को अपहरण कर दरिंदगी करने बाद हत्या करने की दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतका के परिवार ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

लड़की की माँ बोली आरोपी बोले, दो दिन बात लड़की लौटा देंगे
सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवार की पुलिस को दी गई शिकायत वायरल हो रही है। इस शिकायत पत्र में लिखा है कि 20 दिसंबर को अंजली (बदला हुआ नाम) को गाँव के ही ठाकुरों ने उस समय अपहरण कर लिया जब वो शौच के लिए बाहर गई थी। मृतका की माँ ने आरोप लगाया है कि ठाकुरों ने बंदूक़ के दम पर उसकी बेटी को किडनैप कर लिया और जब वो गाँव के लोगों के साथ बेटी को लेने ठाकुरों के घर गई तो उसे ये कहकर भगा दिया कि दो दिन बाद तुम्हारी बेटी लौटा दी जाएगी।

पानी में डूबी मिली लड़की का शव

Photo by Susheel Shinde

पुलिस को शिकायत के अनुसार 26 दिसंबर को बकरी चराने गई महिलाओं को पानी में डूबी लाश मिली जिसकी पहचान काल्पनिक नाम मंजू के रूप में हुई। पीड़िता की माँ ने अनुराग कुमार, राकेश चौधरी, मनोज चौधरी, अंशु कुमार को मामले में मुख्य आरोपी बताया है।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने की कार्रवाई की मांग


दिल्ली के सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा ‘इस ह्रदय विदारक घटना ने फिल्म रॉउडी राठौर की याद दिला दी, कुछ लोग समझते हैं की यह केवल फिल्मों में होता है नहीं ज़नाब यह आज भी देश की हकीकत है और इसी वजह से भारत लगातार कमजोर हो रहा है, क्या देश के @PMOIndia इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर कार्यवाही करेगा ?
इस वारदात ने फिर साबित कर दिया है कि सुशासन बाबू के नाम से मशहूर नीतीश कुमार के राज में दलितों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार की जा रही हैं।