Homeदेशबिहारमनोरंजन

होली मिलन समारोह में वाराणसी से आई लोक गायिका सोनम मिश्रा ने दी प्रस्तुति

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव स्थित बाजार स्थित शिवालय के परिसर में रविवार को सवालिया बिहारी पांडेय के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसका आयोजन जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू एवं पंचायत समिति सदस्य उषा देवी द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान,जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू ने संयुक्त रूप से फीता काट समारोह का उद्घाटन किया।इस अवसर सभी ने एक-दूसरे को अबीर-ग़ुलाल लगाकर शुभकामनायें दी।जिला पार्षद श्री डब्लू ने कहा कि होली वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश देता है। उन्होंने कहा होली भाईचारा का संदेश देता है।इस अवसर पर वाराणसी से आई लोक गायिका सोनम मिश्रा के नेतृत्व में कलाकारों ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत की। राम खेले होली ,लक्ष्मण खेले होली । होली खेले रघुबीरा अवध में ,ब्रज में हरि होली मचाई का गायन हुआ।भोजपुरी गायक भुवर भुआली ने भी हाथ लिए बेल पत्र के गौरा मन से महादेव पुजेली गौरा प्रस्तुति की।इस अवसर पर जिला पार्षद फ़जले अली , नन्हे खां,सोनू सिंह,धर्मेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थिति रहे।