Homeदेशबिहार

बोरिंग ध्वस्त होने से 156 घरों में शुद्ध पे जल की आपूर्ति बंद,उपभोक्ताओं में आक्रोश

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव पंचायत के वार्ड संख्या एक में बीते एक माह से शुद्ध पे जल की आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।जिसके कारण लोग दूषित पे जल पीने को मजबूर हो गए है।स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते एक माह से हर घर नल का शुद्ध पे जल आपूर्ति के लिए नल जल योजना के तहत बोरिंग कराए थे जो एक माह से ध्वस्त हो गया है।जिससे पानी चलाने पर गन्दा पानी निकल रहा है।गन्दे पानी अत्यधिक मात्रा में बालू निकल रही है।

जिससे वार्ड में शुद्ध पे जल की आपूर्ति ठप पड़ गया है।लोगों ने बताया कि शुद्ध पे जल की आपूर्ति को सुचारू रूप संचालित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से इसकी शिकायत किया गया है।लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुआ है।बता के मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के 1467135 रुपया खर्च शुद्ध पे जल की आपूर्ति के लिए निर्माण कराया गया था।जिससे वार्ड के 156 घरों में शुद्ध पे जल की आपूर्ति की जाती थी।ग्रामीण रामदत्त यादव,सजय यादव,पप्पू यादव,बीरेंद्र यादव,फुलेना यादव,नन्दकिशोर यादव,गौतम यादव,रामबालक यादव,नागेन्द्र कुमार, श्रीकांत यादव,रामविलास यादव,बनारसी यादव,शैलेश कुमार, बबन यादव,राजेश कुमार, टुनटुन यादव ने बताया कि जल नल के निर्माण में स्थानीय प्रतिनिधियों एक अधिकारियों के मिलीभगत से हुई लूट खसोट के कारण कारण निर्माण में मानक को दरकिनार करके घटिया सामग्री लगाए जाने से बार बार समस्या उतपन्न हो रही है।अधिकारियों को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

इस संबंध में वार्ड सदस्य सह उप मुखिया सहसराँव के बसंती देवी ने बताया कि पांच दिन पहले इसकी लिखित शिकायत की है।लेकिन अबतक कोई देखने तक नहीं आया है।

इस संबंध बीडीओ डॉ. कुंदन से बात करने पर बताया कि जांच कराई जाएगी।यदि बोरिंग ध्वस्त हुआ होगा तो पानी की आपूर्ति करने में समय लग सकता है।