Homeदेशबिहार

बक्सर और सिमरी बाजार में छापेमारी, चार बाल श्रमिक मुक्त

बक्सर(बिहार)जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 19 मार्च 2025 को बाल श्रमिक धावा दल ने बक्सर और सिमरी बाजार में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बक्सर के गंगा भोग मिष्ठान भंडार गोलंबर से दो और राजधानी रेक्सीन सिंडिकेट से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। सिमरी बाजार से भी एक बाल श्रमिक को छुड़ाया गया।

धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बक्सर सदर, चक्की, चौसा, राजपुर और चौगाई शामिल थे। सामाजिक संस्था स्व. कन्हाई शुक्ला सेवा के कार्यकर्ता अजीत कुमार और अभिताब कुमार भी मौजूद रहे। स्थानीय नगर थाना बक्सर और सिमरी थाना की मदद से कार्रवाई पूरी की गई।

विभागीय कार्रवाई के तहत मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों को जिला कल्याण समिति को सौंपा गया। बाल श्रमिक रखने वाले नियोजकों पर प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। मुक्त श्रमिकों को तत्काल 3000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री राहत कोष से 25,000 रुपये की सहायता की अनुशंसा होगी, जो 18 वर्ष की उम्र तक ब्याज सहित उपलब्ध होगी।