Homeदेशबिहारराजनीति

सहसराँव गांव में विधायक हेमनरायण साह ने सड़क का शिलान्यास किया


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव पंचायत के सहसराँव मिडिल स्कूल पास से होकर सोनबरसा बड़कागांव सिमा तक मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत बनने वाली सड़क का गुरुवार को स्थानीय विधायक हेमनरायण साह ने शिलान्यास किया। सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 13 लाख रुपया खर्च होगा। पथ की लंबाई 2.950 किलोमीटर है।शिलान्यास के उपरांत विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में कर गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।इस मौके प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्णदेव सिंह पटेल,पंचायत अध्यक्ष अनिता देवी,मुखिया जयशंकर भगत, विजयसंकर प्रसाद, रामनरेश यादव,अवधेश पांडेय,सुजित कुमार पांडेय,बंगाली प्रसाद, बीडीसी सदस्य सुनील ठाकुर,अशोक ठाकुर, प्रफुल्ल राज पांडेय, आर्यन ब्याहुत,दारा सिंह,दिनेश गुप्ता, लगन प्रसाद,सिपाही ठाकुर, साहेब हुसैन, जयकिशोर गुप्ता, मौलाना कादरी, जनकदेव सिंह,सर्वजीत कुमार, राजेश यादव,दीपक सोनी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।