Homeदेशबिहारविविध

जल-जीवन-हरियाली पर नुक्कड़ नाटक से जागरूकता अभियान

गोपालगंज(बिहार)सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार, पटना के निर्देश पर और जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के तत्वाधान में जल-जीवन-हरियाली विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। फुलवरिया प्रखंड के मुख्य चौराहा, प्रखंड परिसर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कई स्थानों पर लोक कल्याण सेवा आश्रम, गोपालगंज के कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए जल-जीवन-हरियाली बचाने का संदेश दिया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में इस अभियान के तहत लगातार नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं। कलाकारों ने मंचन के जरिए बताया कि जल-जीवन-हरियाली को बचाने के लिए हर स्तर पर तैयारी जरूरी है। सही समय पर सूझबूझ से काम लेकर संकट से बचा जा सकता है। कलाकारों के प्रदर्शन को लोगों ने सराहा।