सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा, समय पर काम पूरा करने के निर्देश
मोतिहारी:जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने अपने कार्यालय में जिला पंचायत राज अधिकारी और सोलर स्ट्रीट लाइट एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में पहले और दूसरे चरण के 90% से ज्यादा सोलर लाइट लगाई जा चुकी हैं।

कुल 27,490 सोलर लाइट लगाने के लक्ष्य में से 25,280 लाइट लग चुकी हैं। तीसरे चरण में 15,790 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए चार एजेंसियों को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियों को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को एजेंसियों के काम की नियमित निगरानी करने को कहा गया।

