Homeदेशबिहारराजनीति

18 जून को क्षत्रिय जन प्रतिनिधि सम्मेलन को सफल बनायें : संजय सिंह

हाजीपुर(वैशाली)जिले के पातेपुर प्रखंड के महथी धर्मचंद पंचायत के महथि गांव स्थित पैक्स अध्यक्ष पति दिलीप सिंह के आवास पर क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन दिलीप सिंह के अध्यक्षता में एवं शिक्षाविद वीरेंद्र कुमार सिंह के संचालन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह,पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह, नागरिक परिषद के सतीश सिंह, ओमप्रकाश सिंह,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह आदि समेत प्रखंड क्षेत्र के सैंकड़ो क्षत्रिय समाज के लोगो को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार विधान पार्षद के सदस्य सह जदयू नेता संजय सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सर्वप्रथम आगामी 18 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में आने का न्योता दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में क्षत्रिय की आबादी मात्र 8 प्रतिशत है।इसके बावजूद भी क्षत्रियों के संगठित नही होने के कारण क्षत्रिय समाज उपेक्षा का शिकार है।जबतक क्षत्रिय समाज एक जुट नही होगा तबतक उसका वास्तविक हक नही मिल सकेगा।उन्होंने कहा कि बीते 23 अप्रैल को भोजपुर के आरा में जिस तरह बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर लोगो ने एक जुटता दिखायी उसके लिए मैं सभी लोगो को धन्यवाद देता हूँ। जिन्होंने वीर कुंवर सिंह के जयंती को भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ा।क्षत्रिय समाज के लोगो का मान बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के हृदयस्थली पर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का जो निर्णय लिया है इसके लिए क्षत्रिय समाज उनके प्रति आभार प्रकट करता है।क्षत्रिय समाज के लोगो का ही देन है कि सामान्य कोटि को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल सका है।सभा को पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह,सतीश सिंह,अमित कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह,दिलीप कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर पूर्व मुखिया महेश सिंह,लोजपा नेता प्रह्लाद सिंह,पैक्स अध्यक्ष हरिशंकर सिंह,समिति सदस्य अरुण सिंह,जदयू जिला उपाध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह गोरख,नाथू सिंह, प्रमोद सिंह,संजय सिंह,मुन्ना सिंह समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।