Homeदेशबिहार

मुखिया और बीडीओ ने कचरा उठाव के लिए ई रिक्शा और पैडल रिक्शा को हरी झंडा दिखा कर रवाना किया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सोनधानी पंचायत में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत संत इनर दास के समाधि स्थल से मुखिया चांदनी कुमारी और बीडीओ कुमार विशाल ने संयुक्त रूप से लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत कचरा उठाव के लिए ई रिक्शा और पैडल रिक्शा के मध्य से कचरा उठाव के लिए कर्मियों को रवाना किया गया। ई रिक्शा रवाना करने से पहले बीडीओ ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित पंचायत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कचरा उठाव के लिए घर घर स्वच्छता कर्मी ई रिक्शा और पैडल रिक्शा से जाएंगे और भीशील बजा कर कचरा लेंगे।इसके एवज में सरकार के द्वारा निर्धारित शुल्क के रूप प्रति माह 30 रुपया लेंगे।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता से समाज,घर,परिवार में होने वाले बीमारी से निजात मिलेगी।मुखिया चांदनी कुमारी ने कहा गांव,घर और समाज से गंदगी खत्म कर स्वास्थ्य समाज के निर्माण करना ही लोहिया स्वच्छ अभियान का लक्ष्य है।मालूम हो कि सोनधानी पंचायत के डब्लूपीए निर्माण के लिए चयनित भूमि पर भवन का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है।इसके कारण कचरा उठाव कर कर्मी बगल के पंचायत ब्रह्मस्थान में बने डब्लूपीए में जमा करेंगे।इसके लिए पंचायत में सुखा और गिला कचरा उठाव के लिए बाल्टी उपलब्ध करा दिया गया है।इस मौके पर उप मुखिया तारा देवी,प्रखंड स्वच्छता प्रबंधक कुमार पंकज,पंचायत सचिव राजीव कुमार,रोजगार सहायक विनोद कुमार ,गुड्डू कुमार,दीपक कुमार,सुजीत कुमार,जहांगीर अंसारी,श्रीराय,दिनेश शर्मा,जितेंद्र कुमार,सरोज कुमार,बुलेट सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।