Homeझारखंडदुर्घटनादेश

सीआरपीएफ कैंप में संतरी ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने सात राउंड फायरिंग के बाद किया आत्महत्या

चक्रधरपुर(झारखंड)गोईलकेरा थाना क्षेत्र के आराहासा सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में तैनात जवान अमित कुमार सिंह ने अपने एके-47 राइफल से गोली चला कर सुसाइड कर लिया।जानकारी के अनुसार जवान गुरुवार की रात्रि में पोस्ट पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था।रात्रि करीब 9:40 बजे अपने रायफल से सात राउंड फायरिंग किया उसके बाद आठवीं गोली खुद को मारकर सुसाइड कर लिया।गोली चलने की आवाज के बाद साथी जवान मृतक के पोस्ट की ओर भागे तो जवान अमित खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था,आनन-फानन में उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना की जानकारी मृतक जवान के परिवार को दे दी गई है।जवान मुल रुप से जम्मू का डोगरा थाना क्षेत्र का लोसोपरवा का रहने वाला था।जो वर्ष 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था।घटना को लेकर गोइलकेरा थाना के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।मृतक जवान का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव को हवाई मार्ग से रांची से जम्मू भेजा गया है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पा रहा है पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में सुसाइड पारिवारिक विवाद के कारण बताया जा रहा है।