Homeदेशधर्मबिहार

रामनवमी और छठ पर हर गली में पुलिस तैनात रहेगी

सिवान:चैती छठ और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। 3 और 4 अप्रैल को छठ, जबकि 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। इन पर्वों के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

2 अप्रैल को अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे गुप्त सूचना एकत्र कर विशेष दूत या तेज साधन से तुरंत जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सूचित करें।जिला पदाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान अफवाहें फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश होती है।

ऐसे में थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारी अफवाहों का खंडन करें और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर सेनानी सेल सक्रिय रहेगा। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाएं। फ्लैग मार्च कराएं। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक करें। दोनों समुदायों के प्रमुख लोगों से सहयोग लें। जिन इलाकों में तनाव की आशंका है, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष अपने क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वालों की सूची तैयार करें। उनके खिलाफ पहले से निरोधात्मक कार्रवाई करें। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो।

रामनवमी के जुलूस के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। शोभा यात्रा के मार्गों की पहले से भौतिक जांच कर ली जाए। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए गश्ती प्रणाली मजबूत की जाए।

शोभा यात्रा में डीजे पूरी तरह बैन रहेगा। बिना लाइसेंस के कोई शोभा यात्रा नहीं निकलेगी।जुलूस की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाएगी। बाहर से बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल बुलाया गया है। हर गली-मोहल्ले में पुलिस तैनात रहेगी। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का बांड डाउन कराया जाएगा।

जिला नियंत्रण कक्ष 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इसका दूरभाष नंबर 06154-242000 है। इसकी जिम्मेदारी सहायक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग हिमांशु पांडे को दी गई है। अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एक अग्निशमन दस्ते को नियंत्रण कक्ष में तैनात करें।

सभी अग्निशमन वाहन चालू हालत में रखें।अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। वे खुद सभी प्रतिनियुक्ति स्थलों का निरीक्षण करेंगे। सभी दंडाधिकारी और पुलिस बल को अपने-अपने स्थान पर भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। थाना, ओपी और गश्ती दल भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।