Homeदेशबिहार

60 से ज्यादा मामलों की सुनवाई, कई का मौके पर समाधान

बेतिया:जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को जनता दरबार लगा। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याएं सुनीं। दरबार में 60 से अधिक मामले आए। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया गया। कुछ मामलों में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

राजस्व, शिक्षा, आपूर्ति, आवास और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। जिन मामलों का समाधान नहीं हो सका, उन्हें संबंधित विभागों को भेजा गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मामलों का नियमानुसार और जल्द समाधान किया जाए।

हर शिकायत को ध्यान से सुना गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। इस मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।