प्रधानमंत्री मातृ शिशु लाभ योजना के लिए लगा शिविर
महाराजगंज। प्रधानमंत्री मातृ शिशु योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के जांच के लिए सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से ही महिलाओं की भीड़ जुटने लगी। शिविर का आयोजन पीएचसी के चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार के देखरेख में किया गया।
50 से अधिक गर्भवती महिलाओं को की गई स्वास्थ्य संबंधित जाँच
इस दौरान करीब 50 से अधिक महिलाओं का पंजीकरण कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर,खून की कमी,एचआईवी आदि की जांच कर उनका इलाज किया गया। चिकित्सकों की देखेरख में तीन महीने तक जांच की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद उस महिला का प्रसव चिकित्सकों के नगरानी में कराया जाएगा। पंजीकृत महिलाओं को बाद में प्रधानमंत्री के तरफ से चलाए जा रहे योजना का लाभ दिया जाएगा। ये सारे जांच और स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पाए गए कमी के अनुसार इलाज नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि यह रूटीन के तहत कराया जा रहा है। जो प्रत्येक माह के 09 तारीख को शिविर के माध्यम से किया जाता है। प्रधानमंत्री मातृ शिशु शिविर में जाँच के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ प्रखंड के कई गांवों से आए गर्भवती महिलाओं का भीड़ लगा हुआ था।
इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक महताब आलम डा•इरशाद आलम एएनएम संगीता श्रीवास्तव और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।