Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

रोगी हितधारक मंच बना, बीमारियों से बचाव की जानकारी दी

मोतिहारी:एचडब्लूसी बंजरिया में रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल कुमार ने की। ग्राम पंचायत श्रीकृष्णानगर के मुखिया सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मधुबन प्रखंड के एचडब्लूसी बंजरिया में जीविका, आईसीडीएस, सीएचओ और आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह मंच बना है। इसमें स्वास्थ्यकर्मी और जनप्रतिनिधि मिलकर समाज के हित में काम करेंगे। लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देंगे। इससे अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकेंगे।

सीएचओ अनिल कुमार ने फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया, चमकी बुखार और टीबी जैसी बीमारियों से बचाव और इलाज की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार के लक्षण और पहचान के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इससे बच्चों को सुरक्षित किया जा सकेगा। इन बीमारियों के फैलाव में भी कमी आएगी।

सीएचओ ने बताया कि टीबी एक गंभीर बीमारी है। समय पर जांच और इलाज जरूरी है। इससे शरीर कमजोर हो जाता है। समय पर दवा लेने से मरीज ठीक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 14 तरह की जांच और 118 प्रकार की दवाएं मुफ्त मिलती हैं। इसका लाभ लेना चाहिए।

मुखिया सत्येंद्र सिंह ने कहा कि सीएचओ के प्रयास से अच्छी पहल हुई है। अब हम सभी मिलकर समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे। अनिल कुमार ने बताया कि मुखिया और अन्य लोगों के सहयोग से यह मंच बना है। ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे।