Homeदेशबिहार

भगवानपुर में मास्क जांच में 26 लोगों से वसूले गए 1300 रुपये फाइन

बसंतपुर में 205 लोगों की जांच में 2 मिले पाॅजिटिव

बसंतपुर(सीवान)प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में सोमवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अलग-अलग गांवों से पहुंचे कुल 205 लोगों का कोरोना जांच किया गया। इसमें रैपिड एंटीजन के माध्यम से 205 व आरटीपीसीआर के माध्यम से 80 लोगों का कोरोना जांच किया गया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रविरंजन ने बताया कि 2 लोगों का रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है। मौके पर प्रबंधक सरफराज अहमद,लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार यादव,सुषमा स्वराज,चंदन कुमार,चंदन राम आदि स्वास्थ्य कर्मी थें

भगवानपुर में मास्क जांच में 26 लोगों से वसूले गए 1300 रुपये फाइन
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड कार्यालय के पास एनएच 331 पर सोमवार को मास्क जांच अभियान चलाया गया। इसमें बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों लोगों से फाइन वसूला गया।

बीडीओ डॉ. कुंदन के निर्देश पर प्रखंड कोऑर्डिनेटर खुर्शीद आलम व अन्य कर्मियों ने पुलिस बलों के साथ चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने बाहर निकले 26 लोगों से 1300 रुपये फाइन वसूले गए।

चवर के खेत से 15 लीटर देशी शराब बरामद

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के सराय परौली गांव के चवर के खेत से रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बरामद किया हैं।

इसकी सूचना देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई रजनी कुमारी व एएसआई अफताब आलम ने पुलिस बल के साथ सराय परौली गांव चवर के एक खेत में बिक्री के लिए छुपाकर रखे 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।पुलिस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है।