Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी, दो कर्मी गैरहाजिर मिले

बिहारशरीफ:अनुमंडल पदाधिकारी ने मंगलवार को अस्थावां प्रखंड के ग्राम पंचायत राज महम्मदपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुष्मिता सिंह और एएनएम प्रीति कुमारी अनुपस्थित पाई गईं।

केंद्र पर मौजूद एएनएम आशा रानी ने बताया कि केवल चार मरीजों की जांच हुई है। लेकिन ओपीडी रजिस्टर में 20 मरीजों के नाम दर्ज कर दवा वितरण दिखाया गया है।

पूछताछ में आशा रानी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। केंद्र परिसर में गंदगी का अंबार मिला। पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्थावां और आपूर्ति निरीक्षक अस्थावां की संयुक्त जांच टीम बनाई गई है। दोनों अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।