Homeदेशबिहारशिक्षा

ज़ुआफर स्कूल बना मिसाल, नवाचार और अनुशासन की सराहना

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार को मध्य विद्यालय ज़ुआफर का निरीक्षण किया। पदभार संभालने के बाद यह उनका पहला विद्यालय दौरा था। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और नवाचार की खुलकर सराहना की।

विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने पुष्पगुच्छ और शाल देकर उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान राकेश कुमार ने नामांकन बढ़ाने के लिए निकाली जा रही प्रभातफेरी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

विद्यालय के दो शिक्षक आफताब आलम और विनय कुमार सिंह को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सम्मानित किया। दोनों को पहले राजकीय स्तर पर सम्मान मिल चुका है।

राकेश कुमार ने कहा कि विद्यालय की नवाचारी पद्धतियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में मददगार हैं। उन्होंने बाल संसद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के विकास में उनकी भूमिका अहम है। सभी शिक्षक त्याग और समर्पण से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए बच्चों के हित में इसी तरह काम करते रहने की सलाह दी।