Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

मधेपुरा में कोरोना टीके की दूसरी डोज लेकर मीनू एवं निहारिका ने पूर्ण की अपनी जिम्मेदारी

एस.एन.एम.पी. उच्च विद्यालय केंद्र पर वैक्सीन लगी तो खिल उठे किशोरों के चेहरे:
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही विकल्प का संदेश दे रहे जिले के किशोर:

मधेपुरा(बिहार)जिले में 15 से 18 साल के किशोरों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार को एस.एन.एम.पी.उच्च विद्यालय इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र पर टीके की दूसरी डोज लगवाने के बाद कई किशोरों एवं किशोरियों के चेहरे खिल उठे। किशोरों ने कहा कि वह तो कई महीनों से वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे। मधेपुरा जिला के शहरी क्षेत्र वार्ड संख्या -3 की निवासी किशोरी मीनू रानी ने गुरुवार को एस.एन.एम.पी. उच्च विद्यालय पर वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि उसने टीके की दूसरी डोज लेकर अपना टीकाकरण पूर्ण किया। मीनू ने सन्देश दिया कि अगर कोरोना को हराना है तो वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है। इसी केंद्र पर टीके की दूसरी डोज लेने आई निहारिका ने कहा कि उसकी उम्र 18 साल है और कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह डोज लेना उसे बहुत जरूरी है। साथ ही निहारिका ने लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील की और कहा कि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है। इसलिए वैक्सीन जरूर लें। निहारिका कहती है कि उसके परिजनों को वैक्सीन लग चुकी थी लेकिन उसकी उम्र की बाध्यता के चलते वो टीका लगवाने से रह गई थी। अब वैक्सीन लगवाकर काफी खुशी महसूस कर रही है। वहीँ इस केंद्र पर टीका लगवाने आए एक अन्य किशोर ने भी कहा कि अगर कोरोना को हराना है तो वैक्सीन लगवाना है। ज्ञात हो कि इसी केन्द्र पर गत बुधवार को भी करीब दो दर्जन किशोर एवं किशोरियों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया । जिसमें सत्यम कुमार, प्रीति सिन्हा, देवाशीष कुमार, अविशा रानी, आयुषी कुमारी, अंकिता सिंह निरंजन कुमार एवं अन्य किशोर- किशोरियां शामिल रहीं। वैक्सीन लगवाने के बाद जिले के किशोर/कोशोरियां सोशल मीडिया पर टीका लगवाते फोटो एवं टीकाकरण कार्ड भी अपलोड करते दिख रही हैं। एस.एन.एम.पी.उच्च विद्यालय पर सभी पात्र किशोरों एवं किशोरियों को ए.एन.एम. आँचल कुमारी एवं चांदनी कुमारी ने टीका लगाने का कार्य किया।

एस.एन.एम.पी. उच्च विद्यालय टीक केंद्र पर एएनएम चांदनी एवं आँचल दे रही सराहनीय योगदान:
एस.एन.एम.पी. उच्च विद्यालय टीकारण सत्र स्थल पर एएनएम चांदनी कुमारी एवं आँचल कुमारी को टीका लगाने का दायित्व स्वस्थ्य विभाग द्वारा दिया गया है। किशोर/ किशोरियों को टीका लगाने वाली इन स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका सराहनीय है। एएनएम चांदनी मधेपुरा जिले की वार्ड नंबर 9 की निवासी हैं वही एएनएम आँचल पुरैनी की रहेवाली है। दोनों एस.एन.एम.पी. उच्च विद्यालय टीकाकरण सत्र स्थल पर लाभार्थियों को टीका लगाने का कार्य करती हैं।

चांदनी बताती हैं कि टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता अभियान के कारण जिले के किशोर/किशोरियों सहित अन्य लोगों में भी कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता आई है। इसी कारण चांदनी ने खुद अबतक लगभग 7 हजार लोगों को कोविड टीके का डोज लगाया है। वही आँचल कुमारी ने अबतक 8 हजार से अधिक लोगों को टीके की डोज लगा चुकी है। टीका लेने वालों में 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियां एवं 18 वर्ष से अधिक के लाभुक शामिल हैं। चांदनी कहती हैं कि वे कार्य के दौरान कोरोना से संक्रमित भी हुई। उसके बाबजूद वह हार नहीं मानी। कोरोना को मात देकर पुनः कार्य करती रही। वही आँचल का कहना है कि वे अपने परिवार से दूर रहकर लोगों को टीकाकरण करने की सेवा प्रदान कर रही एवं वो हमेशा अपने कर्त्तव्य में मुस्तैद रहती हैं।

क्या कहतें हैं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता कहते हैं कि जिले के 15 से 17 वर्ष के लाभुक को जब से जानकारी हुई कि कोरोना की वैक्सीन लगेगी, तब से जिले के किशोर एवं किशोरियां खासी उत्साहित दिख रही हैं। इसी का परिणाम है कि जिले में 15 से 17 वर्ष के लाभुक बढ़ चढ़कर वैक्सीन ले रहे हैं। जिले में वैक्सीन लगाने में किसी तरह के परेशानी किसी किशोरों को नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पोर्टल के अनुसार अबतक जिले के 15 से 17 वर्ष के लगभग 70 हजार लाभुकों को कोरोना टीके की डोज लगायी जा चुकी है। वही 18 से 44 आयुवर्ग में टीका लेने वालों की संख्या पोर्टल प्रविष्टि के अनुसार लगभग 12 लाख 59 हजार है। 45 से 60 आयुवर्ग में लगभग 4 लाख लोगों ने वैक्सीन ली है तथा 60 वर्ष के ऊपर के करीब 3 लाख 3 हजार बुजुर्गों ने टीका लिया है। उन्होंने कहा कि जिले में 20 लाख 30 हजार से अधिक डोज लगाये जा चुके हैं । बताया कि गुरुवार को भी जिले के 381 केन्द्रों पर शाम तक करीब 3 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने की सूचना प्राप्त है। टीकाकरण कार्य में जिले के स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंटलाइन कर्मियों का योगदान काफी सराहनीय है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने खासकर वैसे किशोर- किशोरियों से अपील भी की है कि जिनका कोरोना टीके की दूसरी डोज लेने का समय हो गया है वे समय से डोज अवश्य लगवाएं।