जदयू महासचिव मनीष वर्मा 3 दिन के लिए भागलपुर दौरे पर
भागलपुर:जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा 3 मई से 5 मई तक भागलपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, छात्रों और युवाओं से मुलाकात करेंगे। दौरे की शुरुआत 3 मई को नवगछिया से होगी। यहां श्री गोपाल गौशाला परिसर में वे जदयू के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। संगठन की मजबूती और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।

4 मई को मनीष वर्मा जिला अतिथि गृह, भागलपुर में वरिष्ठ नेताओं और ज़मीनी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक समीक्षा की जाएगी। पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।

4 मई की शाम को वे रूप बिहार रिसॉर्ट में छात्रों और युवाओं से संवाद करेंगे। रोजगार, शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक चेतना जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
5 मई को जिला अतिथि गृह में वे पत्रकारों और प्रबुद्ध लोगों से मिलेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मिलकर पटना के लिए रवाना होंगे। वहां पार्टी की आगे की गतिविधियों में भाग लेंगे।