टाइगर जंप के दौरान गिरा युवक, गर्दन की हड्डी टूटी
बसंतपुर(सीवान)जुनैदपुर गांव के 22 वर्षीय सचिन कुमार का गुरुवार दोपहर प्रशिक्षण के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। वह बिहार पुलिस और होमगार्ड की भर्ती की तैयारी कर रहे थे।

बसंतपुर मुख्यालय के एक निजी कोचिंग सेंटर में शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित अभ्यास करते थे। गुरुवार को टाइगर जंप करते समय उनका संतुलन बिगड़ गया। वह सिर के बल जमीन पर गिर पड़े। गिरने से उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई।जिससे उसके शरीर के अन्य अंग काम करना बंद कर दिए है।

हादसे के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें गोरखपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। वहां उनका इलाज चल रहा है। सचिन कुमार सिंगार महतो के बेटे हैं।

