Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

लालगंज में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव,क्षेत्र में मचा हरकंप

हाजीपुर(वैशाली)जिले के लालगंज रेफरल अस्पताल से मिली खबर के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में कोरोना जांच के दौरान तीन कोरोना पोजिटिव केस पाएं गये।लालगंज प्रखंड क्षेत्र में जीए हाई स्कूल,भगवान शंकर हाई स्कूल,राजकुमार साह के पेट्रोल पंप,खरौना सहित आठ स्थानों पर जांच शिविर लगाया गया था।

जिसमें रेफरल अस्पताल लालगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद,डॉक्टर मुकेश कुमार पंकज,डॉक्टर जयराम,डाटा इंट्री आपरेटर शिवम कुमार सहित दर्जनों अस्पताल कर्मी जांच में लगे हुए थे।

बुधवार के दिन सभी आठ जगहों में जांच को मिलाकर कुल 230 आरटीपीसीआर एवं 450एंटीजन टेस्ट हुए।जिसमें तीन कोरोना पोजिटिव मामले सामने आए।पहला केस एक स्कूली छात्रा का है जो चकबंदी रोड लालगंज,दूसरा दिल्ली से जलालपुर अपने मायके में आयी महिला का है और तीसरा भी महिला का ही है जो लहेरी टोला लालगंज की निवासी बतायी गयी है।