Homeक्राईमदेशबिहार

शिकारपुर चवर से 1656 लीटर शराब जब्त, 6 तस्कर पकड़े

सोनपुर(सारण)सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर चवर में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत 1656.72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से शराब तस्करी में इस्तेमाल हो रहे 5 वाहन जब्त किए गए। 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा के सोनीपत जिले के सैरीखंडा गांव के मोहित कुमार और नवीन उल्लावत शामिल हैं। इनके अलावा सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर पछियारी टोला के मिथलेश कुमार, शिकारपुर खरियाडीह के इन्द्रजीत कुमार, सबलपुर नेवल टोला के विकास कुमार और सबलपुर हस्तीटोला के शुभम सेन्हान्सु को भी पकड़ा गया है।

पुलिस ने 10 चक्का कंटेनर ट्रक, 12 चक्का ट्रक, एक ट्रैक्टर, एक महिंद्रा थार और एक ऑल्टो कार जब्त की है। साथ ही 8 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सोनपुर थाना कांड संख्या 520/25, दिनांक 29.05.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अन्य फरार तस्करों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर और सोनपुर थाना के थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।