366 वारंट-समन का निष्पादन, 56 आरोपी गिरफ्तार
छपरा:सारण जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने 30 मई को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें शराब पीने के 11, शराब कारोबार से जुड़े 3, हत्या के प्रयास में 5, वारंट में 28, आर्म्स एक्ट में 3, एससी-एसटी एक्ट में 2, अपहरण में 2 और चोरी के 2 आरोपी शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 24 घंटे के भीतर 28 वारंटी गिरफ्तार किए गए। साथ ही 205 वारंट, 131 समन, 28 इश्तेहार और 2 कुर्की का निष्पादन किया गया।

अभियान के दौरान 138 वाहनों से 6 लाख 40 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने 228.50 लीटर देशी शराब, 16.50 लीटर विदेशी शराब, एक देसी कट्टा, एक गोली, एक चाकू, तीन मोबाइल, एक हथौड़ी, 2020 किलो चावल, 6 क्विंटल गेहूं, एक जेसीबी, एक पॉश मशीन, दो मोटरसाइकिल, 4080 रुपए नकद और एक चापाकल का हैंडल जब्त किया।

