थाना भवन पर गिरा पेड़, कई बाइकें टूटीं, बिजली भी गुल
भगवानपुर हाट(सीवान)सोमवार को अचानक आई आंधी-पानी से थाना क्षेत्र में कई पेड़ गिर गए। थाना भवन के सामने खड़ा गूलर का पेड़ टूटकर भवन पर गिर पड़ा। इससे थाना भवन का करकट टूट गया। परिसर में खड़ी कई बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक बाइक चौकीदार की थी। गनीमत रही कि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पेड़ गिरने से पुलिसकर्मी घबरा गए। थाना भवन पहले से जर्जर है। ऐसे में इसके और क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है।

आंधी में एनएच 331 पर भगवानपुर गांव में सड़क किनारे का पेड़ गिर गया। नदुआं गांव में ओवरब्रिज के पास एक गैरेज में खड़ी स्कॉर्पियो पर पेड़ गिरने से गाड़ी टूट गई। कई छोटे-बड़े पेड़ों के गिरने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। बारिश से भगवानपुर बाजार में कई जगह पानी भर गया। इससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया।

तेज आंधी के बाद बिजली भी चली गई। गर्मी में लोग परेशान हो गए। बिजली कंपनी के जेई नदीम हसन ने बताया कि टूटे तारों की मरम्मत की जा रही है। एक-दो घंटे में बिजली बहाल हो जाएगी।

