प्रेमिका से मिलने गया युवक, विरोध पर लड़की के पिता की हत्या
अमनौर(सारण)प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक ने विरोध करने पर लड़की के पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना आज खासपट्टी गांव में हुई। मृतक का नाम मोतीलाल महतो है। सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू बरामद किया। जांच में मृतक की बेटी और एक युवक की संलिप्तता सामने आई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक का नाम रामबाबू कुमार है। वह खासपट्टी गांव का ही रहने वाला है। महिला अभियुक्त मृतक की बेटी है।

मृतक के परिजन के बयान पर अमनौर थाना में कांड संख्या 172/25 दर्ज किया गया है। केस में आईपीसी की धाराएं 331 (6), 126 (2), 118 (1), 118 (2), 109 (1), 103 (1), 3 (5) लगाई गई हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और एक मोबाइल जब्त किया है।

अमनौर थाना की टीम ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए जल्द सजा दिलाई जाएगी।

