नावानगर में पेप्सी-कोका कोला प्लांट का निरीक्षण
बक्सर:जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने 19 जून को नावानगर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वरुणा बिवरेज (पेप्सी प्लांट) की मैन्युफैक्चरिंग इकाई के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया। इसके बाद प्रबंधन इकाई से प्रेजेंटेशन के माध्यम से मानव बल की जानकारी ली। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के अवसरों की भी जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पूछा कि क्या इकाई के कार्य में भूमिगत जल का दोहन होगा। इस पर प्रबंधन ने बताया कि परिसर में ही वाटर हार्वेस्टिंग से जल का संचयन किया जाएगा। साथ ही आसपास के मृतप्राय तालाब और पोखरों का जीर्णोद्धार कर उपयोग किए गए जल से 1.5 गुना अधिक जल का संचयन किया जाएगा।

इसके बाद डीएम ने SLMG प्लांट (कोका कोला प्लांट) का भी भ्रमण किया। वहां रोजगार सृजन, जल संचयन और स्थानीय स्तर पर दिए जाने वाले अंशदान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

