Homeदेशबिहार

सरकार से जल्द मांग पूरा करने को ले हड़ताली शिक्षकों ने की अपील

जन्दाहा (वैशाली)कोरोना हारेगा,भारत जीतेगा नारों के साथ जागरूकता अभियान चलाया।अपने-अपने मुहं पर मास्क लगा प्रखंड के हड़ताली शिक्षकों ने 29वें दिन भी हड़ताल जारी रखते हुए प्रखंड संसाधन केन्द्र जन्दाहा से प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली के नेतृत्व में प्रदेश कमिटी द्वारा तय कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 17 चकमोहिउद्दीन गांव में “कोरोना वायरस” को ले ग्रामीणों को जागरूक किया।मौके पर संजीत ठाकुर,विश्वजीत कुमार,मनोज कुमार विमल,निशांत कुमार,अंबुज कुमार,रितेश कुमार रिंकू,रिंकू कुमारी,मीरा कुमारी ने कोरोना वायरस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बचाव के उपाय भी बताए।वहीं प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने पर जोर देते हुए ग्रामीणों के बीच एक बच्चे को साबुन से हाथों को अच्छी तरह धोने के तरीके बताए।सभी लोगों से कोरोना हारेगा,भारत जीतेगा,हाथ से हाथ न मिलाएं,नमस्ते से ही काम चलाए,गो कोरोना गो,साफ-सफाई अपनाएंगे,कोरोना को दूर भगाएंगे नारा लगवाकर जागरूक किया।

उन्होंने मीडिया से कहा कि हम सभी शिक्षक हैं और अभी हमलोग हड़ताल पर हैं फिर भी सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जो अलर्ट जारी किया गया है इसके तहत प्रदेश कमिटी के निर्देश पर सभी हड़ताली शिक्षक गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।यह कार्यक्रम आगामी 31मार्च तक चरणबद्ध तरीके से प्रखंड के सभी पंचायत एवं संकुल स्तर पर चलेगा।वहीं ग्रामीणों ने पूछे जाने पर कहा कि शिक्षकों द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम सराहनीय है और इससे समाज के लोग जागरूक होंगे।मौके पर संजीव कुमार,विजय कुमार सिंह,देवंश शर्मा,महेश कुमार,अरविंद कुमार,शंभू महतो,नितेश प्रसाद रजक,नवीन कुमार,शशिभूषण,रमेश सहनी,मीनू कुमारी,शशिकला,अनिता सिंह,आशा कुमारी,जुली कुमारी,गुलशन खातून,सुदर्शन झा सुमन,श्रवण कुमार सिंह,हेमराज पंडित,अशोक पंडित,मोहम्मद सलाउद्दीन,हरिकेश्वर ठाकुर,मोहम्मद जाकिर हुसैन,दिल मोहम्मद,रूपम कुमारी,वंदना कुमारी,मोहम्मद शाहनवाज अता मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता