चोरी की कार से 295 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
बरौली(गोपालगंज)एनएच 27 पर कृष्ण लाइन होटल के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक चोरी की कार से 295.200 लीटर ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब बरामद की। कार में शराब छिपाकर ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में अता अंसारी और अमरनाथ सिंह शामिल हैं। दोनों कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं। अता अंसारी पंडरी तिलक राय, थाना पटहेरवा का निवासी है। अमरनाथ सिंह रामपुर महारथ, थाना हत्ता का रहने वाला है।

अता अंसारी पर पहले से भी आपराधिक मामला दर्ज है। श्रीपुर थाना कांड संख्या 88/24, दिनांक 8 जून 2024 को उस पर धारा 414 के तहत मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने चोरी की कार को भी जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।