Homeदेशबिहारविविध

भगवानपुर में आधार बनाने वाला काउंटर एक साल बाद फिर शुरू

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड कार्यालय परिसर में बंद पड़ा आधार कार्ड बनाने और सुधार करने वाला काउंटर फिर से चालू हो गया है। यह काउंटर करीब एक साल से बंद था। इससे लोगों को नया आधार बनवाने और सुधार कराने में परेशानी हो रही थी।

बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि विभागीय पहल से यह काउंटर फिर से शुरू किया गया है। अब यहां नया आधार कार्ड बनवाने और पुराने में सुधार का काम हो रहा है। इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।

केन्द्र के संचालक संतोष कुमार राय ने बताया कि सोमवार से आधार बनाने का काम शुरू हो गया है। अठारह वर्ष तक के बच्चों का नया आधार कार्ड निःशुल्क बन रहा है। सुधार के लिए तय शुल्क जमा करना होगा। फिलहाल नाम और जन्मतिथि सुधारने में दिक्कतें आ रही हैं।

एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों का आधार बनाने का सेन्टर विभागीय आदेश पर 31 मार्च से बंद कर दिया गया था। अब प्रखंड परिसर में काउंटर चालू होने से स्कूली बच्चों का आधार भी बन सकेगा।