Homeदेशधर्मबिहार

आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल में काफी हर्षोल्लास के साथ तुलसी पूजन समारोह का किया गया आयोजन

संस्कृति एवं प्रकृति के सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी:

छपरा(बिहार)शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल के परिसर में तुलसी पूजन दिवस के पूर्व संध्या पर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित स्कूली बच्चों और अभिभावकों के द्वारा काफ़ी हर्षोल्लास के साथ समारोह का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि नगर निगम छपरा की प्रभारी मेयर रागनी देवी सहित कई अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं तुलसी पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. प्रो. वाल्मीकि कुमार के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन विधालय की प्राचार्या मीना सिंह के द्वारा किया गया। जबकि इस अवसर पर ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा,राजीव कुमार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, संजीव कुमार, रवि शंकर उपाधाय, डॉ. इंदु सिंह, डॉ. नीतू सिंह, मधुबाला, निभा सिंह, प्रियंका कुमारी, कंचन बाला,पुष्पा सिंह, अनामिका कुमारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने तुलसी पूजन तथा उसके महत्त्व पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखते हुए कहा कि सनातन धर्म में तुलसी पूजन क्यों जरूरी है और दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य क्या है। इससे संबंधित प्रकाश डालने के साथ-साथ सनातन धर्म को बढ़ावा देंने के लिए तुलसी पूजन को आवश्यक बताया।

स्वागतगान स्कूल की छात्राएं अदिति, अनुष्का, सोनी, प्रीती, खुशी के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। जबकि अमन, आर्यन, ऋषभ, देवा, प्रियांशु, अर्पित, अमोद, एपी, धनजीत, आराध्या, जिया, रिया, रौशनी श्रुति तथा अन्य कई बच्चो ने रंगा-रंग कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा से आगत अतिथियों के सामने अपना लोहा मनवाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। वही आगत अतिथियों का स्वागत विधालय के सचिव बंटी सिंह तथा निर्देशिका डॉ अंजली सिंह के द्वारा किया गया।