15 साल की लड़की हर्बल पार्क के पास मिली
पटना:26 जून 2025 की रात शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के हर्बल पार्क के पास एक नाबालिग लड़की घूमती हुई मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम पुतुल कुमारी बताया। उम्र करीब 15 साल बताई। पिता का नाम उपेंद्र भारती बताया। घर सिवान बताया, लेकिन पूरा पता और वर्तमान ठिकाना नहीं बता सकी।

पहचान होने तक उसे आशा किरण होम, पाटलिपुत्र भेजा गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस लड़की के बारे में कोई जानकारी हो तो शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष को 94318 22121 पर कॉल कर सूचित करें।

