Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

कटिहार में 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

जिले के 06.91 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी ‘दो बूंद जिंदगी की’:
बच्चों को घर-घर पोलियो बून्द पिलाने के लिए जिले में बनायी गयी 2006 टीम:
सभी बच्चों तक पहुँचायी जाएगी दवा:
0 से 05 वर्ष के सभी बच्चों को पिलाएं पोलियो बून्द : सीएस

कटिहार(बिहार)जिले में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए रविवार से जिले में 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। सिविल सर्जन डॉ. डीएन. पांडेय द्वारा कोरढा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिशुओं को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन ने सभी लोगों से अपने क्षेत्र के 0 से 05 साल तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो पिलाकर इस बीमारी से बच्चों को सुरक्षित करने की अपील की। उद्घाटन के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन. झा, एसएमसी यूनिसेफ चंद्रविभा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

जिले के 06.91 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी ‘दो बूंद जिंदगी की’ :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन झा ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के कुल 06 लाख 91 हजार 373 बच्चों को ‘दो बूंद’ की पोलियो दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में कुल 2006 टीम बनाई गई है जिसके द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। जिले में घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो पिलाने के लिए 1690 टीम के साथ ही 224 ट्रांजिट टीम, 22 मोबाइल टीम और 70 एक दलकर्मी की टीम बनाई गई है। टीम द्वारा कुल 6 लाख 58 हजार 23 घरों का भ्रमण कर चिह्नित कर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके अलावा टीम द्वारा सभी प्रखंडों के ईंट-भट्टे, हाई रिस्क गांवों/टोलों का भी भ्रमण कर उस क्षेत्र के बच्चों को पोलियो बून्द पिलाई जाएगी। घर-घर पोलियो टीम के निरीक्षण के लिए जिले में 647 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं। हर बच्चे तक पोलियो खुराक उपलब्ध हो इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में कुल 43 हजार 902 ओ.पी.भी. वाईल्स दवा उपलब्ध कराई गई है।

सभी बच्चों तक पहुँचायी जाएगी दवा :
यूनिसेफ एसएमसी चंद्रविभा ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड के सभी क्षेत्रों तक रहने वाले सभी बच्चों को पोलियो बून्द उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सभी टीम में शामिल लोगों, क्षेत्रीय आशा, आंगनबाड़ी सेविका आदि को जिम्मेदारी दी गई है। जिले में सभी बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है और टीम के सतत प्रयास से इसे शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। पोलियो अभियान के लिए बनाई गई टीम द्वारा 27 फरवरी से 03 मार्च तक लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके बाद भी 04 मार्च को टीम द्वारा छूट गए बच्चों को चिह्नित कर दवा पिलायी जाएगी।

0 से 05 वर्ष के सभी बच्चों को पिलाएं पोलियो बून्द : सीएस
पोलियो अभियान का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉ. डी. एन. पांडेय ने कहा कि बच्चों में पोलियो ग्रसित होने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए जन्म के बाद से ही 05 साल तक हर छः माह में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाती है। इससे उनके पोलियो ग्रसित होने की संभावना खत्म हो जाती है। सभी लोगों को अपने बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप जरूर पिलानी चाहिए और अपने बच्चों को पोलियो ग्रसित होने से सुरक्षित करना चाहिए।