Homeखेलदेशबिहार

छपरा में ओपन चेस टूर्नामेंट, जैफ हुसैन पहले स्थान पर

छपरा:शहर स्थित छपरा चेस अकादमी ने दूसरा ओपन चेस टूर्नामेंट आयोजित किया। प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। जैफ हुसैन ने पहला स्थान हासिल किया। प्रेम दूसरे, सुधीर शर्मा तीसरे और श्लोक नंदन चौथे स्थान पर रहे।

मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सेंगर रहे। पुरस्कार वितरण छपरा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज वर्मा संकल्प और संजय गुप्ता ने किया। टूर्नामेंट के डायरेक्टर सागर कुमार ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा सराहनीय है। ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे। इससे बच्चे खेल के जरिए देश के लिए गोल्ड मेडल ला सकें।

कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के सेक्रेटरी लायन सुमित कुमार और बीजेपी के अरविंदो सेंगर मौजूद रहे। आर्बिटर की भूमिका रणधीर, सन्नी और कुमार शुभम ने निभाई।