उर्वरक की कालाबाज़ारी रोकने को डीएम ने दिए सख्त निर्देश
छपरा:जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष भी मौजूद रहीं। डीएम ने सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि उर्वरक की कालाबाज़ारी पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। इसके लिए संबंधित विक्रेताओं की पहचान कर नियमित छापेमारी की जाए।

डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हेल्प डेस्क नंबर 06152-248042 का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए। ताकि किसान उर्वरक से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए इस नंबर पर फोन कर सकें। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

