Homeदेशबिहाररोजगार

490 नए सिपाही शामिल, चौक-चौराहों पर बढ़ेगी निगरानी

छपरा:सारण पुलिस को मंगलवार को 490 नए सिपाही मिले। भिखारी ठाकुर सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह हुआ। डीआईजी नीलेश कुमार, एसएसपी कुमार आशीष और सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

नालंदा की गुड़िया कुमारी, बिहार शरीफ की पूजा कुमारी और दीपक कुमार समेत कई जिलों के महिला और पुरुष सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। समारोह में मढ़ौरा सीडीपीओ नरेश पासवान समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि नियुक्ति बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर हुई है। सभी सिपाहियों को सॉफ्ट स्किल्स, पुलिस आचार-व्यवहार और आधुनिक पुलिसिंग की ट्रेनिंग दी गई है। इससे वे बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे और जनता का भरोसा जीत सकेंगे।

पुलिस बल में एक तिहाई बढ़ोतरी से अब चौक-चौराहों और थानों में अधिक सिपाही तैनात होंगे। इससे निगरानी बढ़ेगी और अपराध पर नियंत्रण में मदद मिलेगी। नई नियुक्तियों से जिले की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।