मतदाता सूची कार्य में लापरवाही पर शिक्षक निलंबित
छपरा:मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही पर सोनपुर के एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्यभर में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इसमें बीएलओ के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी लगाए गए हैं। सभी को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश है।

सोनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बतरौली-01 के विशिष्ट शिक्षक जिवेंद्र कुमार सिंह ने इस कार्य में सहयोग नहीं किया। उनके असहयोग से पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हुआ। इस पर सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी।
रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही या बाधा पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

