Homeकरियरदेशबिहाररोजगार

सफलता की तारीख आज ही तय करनी होगी: भरत जी राम

छपरा:अवर प्रादेशिक नियोजनालय के करियर मार्गदर्शन केंद्र में मंगलवार को मेगा करियर टॉक हुआ। यह आयोजन विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर हुआ। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस कार्यक्रम में करीब 80 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।

मुख्य वक्ता उपनिदेशक नियोजन अश्वजीत कुमार पराशर ने कहा कि पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम और पुराने प्रश्न पत्रों को आधार बनाना चाहिए। अनुशासन और समयबद्ध कार्यक्रम जरूरी है। सहायक निदेशक नियोजन भरत जी राम ने चेन मेमोरी तकनीक को उदाहरण सहित समझाया। उन्होंने कहा कि यह सदी हुनर की सदी है। हर अभ्यर्थी को हुनरमंद और ऊर्जावान बनना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सफल होना है तो सफलता की तारीख आज ही तय करनी होगी। उन्होंने अगले सप्ताह दो दिवसीय सेमिनार की घोषणा की। इसकी जानकारी समय पर दी जाएगी।

नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने छात्रों से उनकी योग्यता और करियर की आकांक्षाओं के बारे में जानकारी ली। फिर उन्हें उसी अनुसार मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी कुदरतुल्ला फराज ने बीपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को पाठ्यक्रम और पुराने प्रश्न पत्रों पर ध्यान देने की सलाह दी।

बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार सिंह ने कहा कि खुद पर ध्यान देना जरूरी है। अपने कौशल को निखारना होगा। कार्यक्रम की सफलता में नियोजनालय के सभी पदाधिकारियों और सहकर्मियों की अहम भूमिका रही। जिला कौशल प्रबंधक विजेंद्र कुमार और छपरा सदर के कुशल युवा कार्यक्रम संचालकों की भी सराहना की गई।