15 अगस्त को गांधी मैदान में होगा मुख्य समारोह
सिवान:स्वतंत्रता दिवस 2025 समारोह की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। अध्यक्षता जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने की। उन्होंने कहा, इस बार भी 15 अगस्त को समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाएगा।

मुख्य समारोह गांधी मैदान सिवान में होगा। यहां सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। समाहरणालय परिसर में 10 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10:15 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:25 बजे, जिला परिषद में 10:40 बजे, बिहार गृह रक्षा वाहिनी में 10:50 बजे और पुलिस लाइन मैदान में 11:05 बजे ध्वजारोहण होगा।

इसके बाद महादलित टोलों में ध्वजारोहण कार्यक्रम होंगे। इनमें जिलास्तरीय और अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे।
गांधी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण जिला प्रशासन सिवान के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। इसके लिए जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने परेड की तैयारी पहले से शुरू करने को कहा। दोपहर में प्रशासन वर्सेस मीडिया क्रिकेट मैच होगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पूरे शहर की विशेष सफाई और चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की रंगाई-पुताई कराने का निर्देश मिला।
15 अगस्त की शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक टाउन हॉल सिवान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। बैठक में सभी जिला और अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

