ईवीएम प्रदर्शन केंद्र खुला, हर दिन देख सकेंगे वोटिंग प्रक्रिया
सिवान:जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने खुद ईवीएम का बटन दबाकर डमी वोट डाला और वीवी पैट की पर्ची से मिलान कर केंद्र की शुरुआत की। जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी बैलेट यूनिट का बटन दबाकर डमी वोट डाले।

डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर ईवीएम जागरूकता अभियान चला रहा है। इसका उद्देश्य मतदाताओं को ईवीएम और वीवी पैट के प्रयोग की जानकारी देना है। इससे पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा।
प्रदर्शन केंद्र हर कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा। यहां मतदाताओं को ईवीएम के प्रयोग की भौतिक और डिजिटल जानकारी दी जाएगी। केंद्र पर गाइडलाइंस का पालन होगा। वोटर ट्रेनिंग और अवेयरनेस के लिए अलग मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए बीयू, सीयू और वीवी पैट की पर्याप्त संख्या को चिन्हित कर आयोग के ईएमएस-0.2 पोर्टल पर मार्क किया गया है। इनकी सूची राजनीतिक दलों को भी दी गई है।

इन मशीनों पर डमी बैलेट पेपर, चुनाव चिन्ह और ट्रेनिंग स्टिकर लगाए गए हैं। इनका उपयोग केवल प्रदर्शन, जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए होगा। केंद्र पर तैनात कर्मियों को ईवीएम की हैंडलिंग, संचालन और मूवमेंट से जुड़ी सावधानियों की जानकारी दी गई है।
मॉक वोटिंग के दौरान आगंतुकों के हस्ताक्षर पंजी में दर्ज किए जाएंगे। हर दिन डाले गए कुल मतों की गिनती, फोटो आदि की रिपोर्ट संबंधित नोडल अधिकारी के माध्यम से आयोग को भेजी जाएगी। वीवी पैट की पर्चियों को विनष्ट किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे केंद्र पर आकर ईवीएम की प्रक्रिया को समझें और जानकारी बढ़ाएं। इस मौके पर अपर समाहर्ता सिवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, ईवीएम नोडल पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।