Homeदेशबिहार

ब्रहमस्थान के विधार्थियों को पी एम को पत्र लिखने का मिला मौका

भगवानपुर हाट सीवान

रा.म.विद्यालय ब्रहमस्थान के सैकड़ों छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री के पास पत्र लिखने का सोमवार को मिला अवसर। विद्यार्थियों ने आजादी के इस अमृत महोत्सव पर अपनी अपेक्षाएं ,आशाएं एवं आकांक्षाएं जो प्रधानमंत्री से लगाकर बैठे हैं अपने पत्रों में उसका जिक्र किया और आगे आने वाले समय में कैसा भारत देखना चाहते हैं इसकी भी चर्चा की। अपने-अपने पत्रों में देश के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हुए उनके बलिदानों एवं कुर्बानियों की स्मृति याद दिलायी। शिक्षक श्रीकांत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान जहां पत्र लेखन से बच्चे दूर होते जा रहे हैं जबकि हृदय के उद्गार व्यक्त करने का यह कभी सशक्त माध्यम रहा है।

ब्रह्मस्थान के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के पास पत्र भेजकर यहां के लोगों के जन आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित किया है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनयप्रताप सिंह , शिक्षक तनवीरुल होदा, शिक्षिका किरण बाला, सुल्ताना अब्बासी, बबीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, कांति कुमारी आदि उपस्थित रहे।