बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खोडीपाकर से 126 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद
बसंतपुर(सीवान)थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुअनी कुमार कुणाल के नेतृत्व में विशेष छापेमारी की गई।मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर खोडीपाकर गांव स्थित सरकारी स्कूल के पीछे एक युवक बड़ी मात्रा में शराब रखकर कहीं भेजने की तैयारी कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा, जिसे बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान हिमांशु कुमार (उम्र 19 वर्ष, पिता मंजीत साह, निवासी—बन्सोही, थाना बसंतपुर) के रूप में बताई।पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर कुल 126 लीटर 480 एमएल विदेशी शराब बरामद हुआ, जिसमें शामिल हैं—20 पीस (750 एमएल) रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की (15 लीटर),08 पीस (375 एमएल) रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की (03 लीटर)96 पीस (500 एमएल) किंगफिशर एक्स्ट्रा स्पेशल स्ट्रांग बीयर (48 लीटर),7 कार्टून (प्रत्येक में 48 पीस, 180 एमएल) ऑफिसर्स चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की (60 लीटर 480 एमएल) हैं।
पुलिस ने शराब को विधिवत जब्त करते हुए जप्ती सूची बनाई और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि इस इलाके में शराब कारोबारियों का आना-जाना लगातार बना रहता है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

