Home

एसडीओ ने बाढ़ प्रभावित पंचायत उतरी साघर सुल्तानपुर का नाव से किया निरीक्षण

भगवानपुर हाट(बिहार)प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के मलिकपुरा तथा महना गांव स्थित मतदान केंद्रों का बुधवार को एसडीओ रामबाबू कुमार,एएसडीओ किशल्य कुमार श्रीवास्तव तथा बीडीओ डॉ अभय कुमार ने नाव पर सवार होकर निरीक्षण किया ।महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ,एएसडीओ तथा बीडीओ ने निरीक्षण कर सहजता से चुनाव सम्पन्न कराने के विषय पर विचार विमर्श किया । बीडीओ डॉ अभय कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय मलिकपुरा,प्राथमिक विद्यालय महना का नाव से निरीक्षण करना पड़ा । उन्होंने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य चुनाव तक पानी के सूखने , सड़क से जल जमाव हटने अथवा पानी नहीं सूखने पर नए स्थल पर मतदान केंद्रों को स्थापित करने की संभावनाओं को देखा गया । उन्होंने बताया कि नमांकन के बाद इस बात का निर्णय दुबारा निरीक्षण कर लिया जाएगा की की चुनाव के लिए बूथ बदलना जरूरी है अथवा नहीं । इस दौरान टूटे सड़कों का भी जायजा लिया गया ।

आपदा राशि के लिए वार्ड सदस्य व बाढ़ पीड़ितों ने सीओ से गुहार लगाई
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसरांव पंचायत के वार्ड संख्या 12 जलपुरवां गांव के वार्ड सदस्य व बाढ़ पीड़ित लोगों ने सीओ को आवेदन देकर आपदा राशि के भुगतान लिए सीओ से गुहार लगया है। वार्ड सदस्य सतेन्द्र सिंह ने पीड़ितों को सहायता राशि के भुगतान के लिए साठ लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मंगलवार को सीओ को दिया है।सीओ को दिए आवेदन में कहा है कि करीब एक-डेढ़ महीने पहले इस गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश होने के कारण लोगों ने मिडिल स्कूल जलपुरवां में शरण ले रखा था। बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि देने के लिए सरकारी शिक्षकों ने जांच-पड़ताल कर पीड़ितों की सूची तैयार की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ लोगों की मिलीभगत से वास्तविक बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि न देकर दूसरे को दे दिया गया है। इससे वास्तविक हकदारों को बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने से उनमें आक्रोश व्याप्त है। वंचित बाढ़ पीड़ितों ने सीओ से इसकी फिर से जांच कराकर उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। आवेदन देने वालों में टुनटुन प्रसाद, अरविंद सिंह, कमलेश सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, विजय सिंह, रंजीत सिंह, आर्यन कुमार, चन्दन कुमार पंडित, श्रीराम सिंह, गिरिजा देवी,जितेन्द्र कुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, राजू सिंह शामिल हैं।

सीओ के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च


भगवानपुर हाट(बिहार)आगामी विधानसभा चुनाव में कमजोर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने तथा शांति पूर्वक चुनाव में भाग लेने के लिए आम मतदाताओं को जागरूक करने लिए निर्वाचन आयोग के आदेश पर बुधवार को सीओ युगेश दास एवं थानाध्यक्ष बिपिन कुमार के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बल के जवानों ने प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च के आगे आगे एक वाहन लाउड स्पीकर निर्भीक होकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था। फ्लैग मार्च रतन पड़ौली,पनिया डिह, महमदा,मिरजूमला,सकरी,शंकरपुर,मोरा,चकिया,बाबा चौक,बिमल मोड़,रामपुर,भगवानपुर,सोंधानी , माघर,हसनपुरा,मलमलिया आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया । सेना के जवानों के फ्लैग मार्च निकालेें जाने से क्षेत्र के मवालियो में हड़कम मचा हुआ है ।वहीं कमजोर वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है । थाना क्षेत्र के पूरे हिस्से में निकाले गए फ्लैग मार्च ने निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दे दिया है ।