Homeदेशबिहारराजनीति

मुंदीपुर में उज्ज्वल भविष्य फिजिकल एकेडमी का उद्घाटन

भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में शुक्रवार को उज्जवल फिजिकल एकेडमी का उद्घाटन गांव के वृद्ध मैनेजर राय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में राजद नेता विशाल जायसवाल, प्रो. रविंद्र राय शामिल हुए। उद्घाटन के उपरांत विशाल जायसवाल ने कहा की महाराजगंज की विकास तब होगा जब, तेजस्वी प्रसाद यादव की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा की हम वादा करते हैं की जब सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध कराएंगे। तथा बहाली के नाम पर लगने वाले टेक्स को खत्म किया जाएगा।

उन्होंने ने कहा की गांव के युवा खेत खलिहान में दौड़ कर दौड़ तो निकाल लेते हैं, लेकिन हाई जम्प और ऊंचा जम्प की व्यवस्था नहीं होने पर पिछड़ जाते हैं। इस तरह की समस्या का समाधान भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर किया जाएगा। इस मौके पर मुखिया राजेश्वर साह,उज्जवल कुमार, गुड्डू कुमार, राहुल राठौर, मुकुल पाण्डेय सहित अन्य लोग शामिल रहे।