Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

पुराना पेंशन लागू होने तक जारी रहेगी लड़ाई:कुशवाहा

काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया शिक्षण कार्य

हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा वैशाली ने नई पेंशन योजना को समाप्त करने एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए पूरे जिले में आज हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए अपना शैक्षणिक कार्य करते हुए सरकार का विरोध किया एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जोरदार आवाज बुलंद किया।आज ही के दिन पुरानी पेंशन योजना को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा समाप्त किया गया था।

इसलिए पुरानी पेंशन योजना के लड़ाई का शंखनाद आज के ही दिन से ही प्रारंभ हो गया। हाथ में काली पट्टी बांधे प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि जो व्यक्ति जीवन भर सरकार की सेवा करते हैं उनके लिए पुरानी पेंशन योजना समाप्त कर पूर्ववर्ती सरकार ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों की कमर ही नहीं तोड़ा बल्कि बुढ़ापे का इकलौता सहारा भी छीन लिया।आश्चर्य है कि जिन लोगों ने पेंशन बंद किया वह सभी लोग पेंशन लेते हुए स्वर्ग सिधारे।जिस लोकसभा से लेकर विधानसभा में नियम बनते हैं सदन के सदस्यों ने अपना पेंशन जारी रखा और भारत के सभी कर्मचारियों का पेंशन बंद करके यह बता दिया कि देश में आज भी दोहरी नीति अपनाई जा रही है।

देश के युवाओं को नियोजन,ठेका संविदा पर बहाल करके इनको सभी सुविधाओं से वंचित कर नरक में धकेल दिया गया जबकि नियम बनाने वाले स्वर्ग का आनंद ले रहे हैं।उन्होंने जोर देकर कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की लड़ाई तब तक चलेगी जब तक पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हो जाती।खासकर इस कार्यक्रम में नियोजित शिक्षकों के साथ साथ नियमित शिक्षकों ने भी सहयोग किया है जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं।आज के कार्यक्रम में आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक,प्रखंड अध्यक्ष अशर्फी दास,अरुण कुमार,सत्येंद्र कुमार,अमित कुमार, मोतीलाल पासवान,राघवेंद्र कुशवाहा,मोहम्मद अफजल हुसैन,सुधा कुमारी,संगीता कुमारी,रंजीता कुमारी,गीता कुमारी, सजीना परवीन,सारिका कुमारी, आशा कुमारी,विनीता कुमारी,हरि कुमार,मुकेश कुमार,संजीव कुमार गिरी के अलावा काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।