Home

एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों ने कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर का किया दौरा

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित जिले का एकमात्र कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को महाराजगंज एसडीओ डॉ. रामबाबू कुमार डीसीएलआर प्रवीण कुमार, एएसडीओ किशल्य श्रीवास्तव व बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने सयुक्त रूप से दौरा किया।इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने आए अधिकरियों को केंद्र में चल रहे कृषि कार्यक्रम से रूबरू कराई।जिसमे उन्होंने किसान को होने वाले लाभ के साथ ही साथ फार्म में लगे फसलों के वेराइटी के संबंध में वैज्ञानिकों से चर्चा किया।जिसमें हैपी सीडर से लगे रवि,सरसो,लीची, ईख,आलू व फसल चक्र के तहत किए गए 12 वेराइटी फसलों की जानकारी ली।दौरे के क्रम में एसडीओ रामबाबू कुमार ने फर्म में लगे फसलों को देखकर केवीके के वैज्ञानिकों की प्रसंसा की। तथा बताया कि किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र में टिकट कटा कर इसको देखने आना चाहिए।ताकि इससे उन्हें खेती करने में सहयोग मिले। उन्होंने ने कहा कि ऐसे संस्थानों का दौरा जिले के लीडर को करना चाहिए । इस मौके पर वैज्ञानिक डॉ.वरुण,डॉ. एस के मंडल ,किसान रामयोध्या प्रसाद आदि शामिल थे।